छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य जंगल के कटाई के विरोध में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने निकला विरोध मार्च




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन, इंडिया के प्रदेश इकाई बिहार, ने छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य जंगल के कटाई के विरोध में जिले में किला मैदान से अंबेडकर चौक तक विरोध मार्च निकाला गया। स्टूडेंट्स यूनियन के जिला अध्यक्ष शंकर गोंड जी ने कहा छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य जंगल को ऊर्जा संकट के नाम पर, लगभग (400000) चार लाख पेड़ों को अंधाधुंध काटा जा रहा हैं, केंद्र और राज्य सरकार वहां के भोलेभाले आदिवासियों को उनकी मूल जमीन से हटाने, उनको खदेड़ने का काम कर रही है। हसदेव अरण्य मे लगे लाखों विशाल छोटे-बड़े पेड़ को काटने का काम कर रही है। अगर पेड़ों को नहीं बचाया गया तो उसमें बसे हजारों गांव के आदिवासी और लाखों जीव जंतु बेघर हो जाएंगे, और भविष्य में पर्यावरण प्रदूषण सहित, जीवन जीना दूभर हो जाएगा ।








ऊर्जा संकट का विकल्प है, लेकिन ऑक्सीजन का विकल्प नहीं है, क्या हमारे घर के बगल में लगा एक पेड़ हम करोडो लोगो को, ऑक्सीजन देने में सक्षम होगा? नहीं, हमें उन्हीं जंगलों से ऑक्सीजन मिलता है। अंततः हमारा यह कहना है, बंजर भूमि कहीं प्रलय का रुप ना ले ले, इसलिए सरकार इस विषय पर जल्द से जल्द विचार करें और जंगल कटाई पर रोक लगाए l


विरोध मार्च में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोंड, संरक्षक अनंत, प्रदेश सचिव धनु गोंड, प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतीश गोंड, प्रदेश प्रवक्ता ब्रजेश गोंड, जिला सचिव मुन्ना गोंड, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गोंड, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष, विश्वामित्र गोंड, नागेंद्र गोंड, महातम गोंड, रवि शंकर गोंड, जिला मीडिया प्रभारी संजय गोंड, इटाढी ब्लॉक सचिव आदित्य गोंड, डुमरा प्रखंड अध्यक्ष मंतोष गोंड, एवं समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए l

