ब्रह्मपुर के गुड़ व्यवसायी से एक लाख सतर हजार ले उड़े उच्चके
भोजपुर से तगादा कर कृष्णब्रह्म बाजार पहुंचे थे तभी बाइक सवार उच्चके रुपए से भरा थैला ले उड़े




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के कृष्णबरह्म थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में थाना से महज कुछ दूरी पर अपराधियों ने शुक्रवार को दोपहर गुड़ व्यवसायी का रूपयों से भरा झोला छीनकर फरार हो गए। पीड़ित जबतक कुछ समझ पाता, तब तक बाइक सवार फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। पुलिस आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांट गांव निवासी उमाशंकर गुप्ता गुड़ के थोक विक्रेता है। वह जिले के विभिन्न बाजारों में स्थित फूटकर व्रक्रेताओं के यहां गुड़ का आपूर्ति करता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपने व्यवसाय के बकाया पैसों का तगादा करने क्षेत्र में निकला था। इसी क्रम में हम भोजपुर से तगादा कर लौट रहे थे। तभी जैसे ही कृष्णाब्रह्म बाजार में अपनी बाइक खड़ी की, तभी बाइक सवार कुछ आरोपी वहां धमके और गुड़ कारोबारी उमाशंकर के हाथों से रूपयों से भरा झोला छीनकर भाग गए। जब तक पीड़ित शोरगुल करता, तब तक आरोपी रूपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार झोला में 1 लाख 70 हजार रूपया रखा हुआ था। रूपये छीनने की हुई घटना से स्थानीय व्यवसायियों में भय एवं दहशत का माहौल कायम है। कृष्णब्रहम थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।









