चौसा नप अध्यक्षा व ईओ ने नवरात्री पर विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंच माँ दुर्गा का किये दर्शन, अमन शांति व तरक्की का किये कामना




न्यूज़ विज़न । बक्सर
नवरात्री के मौके पर जिले के चौसा नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डो में स्थापित माँ दुर्गा के प्रतिमा स्थल पर नप अध्यक्षा किरण देवी व कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपं ने पहुंच निरिक्षण किये और माँ दुर्गा से नगर पंचायत को स्वच्छ व सुदृढ़ बनाये रखने की मंगल कामना किये।








वही कार्यपालक पदाधिकारी ने पूजा कमिटियों से पंडाल के आसपास साफ सफाई के लिए विशेष तौर पर नप कर्मियों को निदेशित की। वही बाजार में भ्रमण के दौरान जगह जगह अतिक्रमण देख चौसा नगर पंचायत के प्रधान व स्थानीय वार्ड पार्षद व स्थानीय लोगो से समन्वय बनाकर अतिक्रमण मुक्त करवाने की बात कही। मौके पर पूर्व जिला पार्षद सदस्य डॉ मनोज यादव ने कहा की चौसा नगर पंचायत के कच्ची गलियों और नालियों को योजना बनाकर पक्कीकरण करवाने की बात कहे। मौके पर चन्दन कुमार, अशोक यादव, विनोद यादव, वासिम अकरम, शैलेश कुशवाहा, प्रधान सहायक यशवंत सिंह समेत अनेको वार्ड प्रतिनिधि शामिल रहे।

