युवक ने पंखे में फंदा लगा की आत्महत्या, पूरा परिवार सदमे में




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत दखिनांव गांव में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक अनिल कांत दूबे का पुत्र अंकुश कुमार दूबे था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जिसके पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।






इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिलकांत दूबे का परिवार कोरानसराय के छोटका पड़ाव स्थित मकान में रहता था। उनका पुराना घर दखिनांव में ही है। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे अंकुश पुराने घर पर गया था। वहीं वह छत की सीढ़ी के पास पंखे में फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया। काफी समय तक जब वह नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजते हुए पुराने घर पहुंचे। अंकुश को फंदे से लटकता देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी गई। कोरानसराय थाने की पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



