चौगाईं से 500 ग्राम गांजा, 20 हजार नकदी समेत तीन हुए गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुरार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर मादक पदार्थों व शराब तस्करी से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 500 ग्राम गांजा, 20 हजार नगद रूपए तथा शराब का एक फु्रटी पैक बरामद हुआ है। गिरफ्तार सभी तस्कर मुरार थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है। उनमें चौगाई केड़ी टोला के शिवनाथ यादव का पुत्र हरेन्द्र यादव, शिवपुर के स्व. रामाशीष सिंह के पुत्र बिरेन्द्र कुमार सिंह तथा चौगाईं पश्चिम पट्टी के स्व. थनुक साह का पुत्र किशोरी साह शामिल है।








इस सम्बन्ध में मुरार पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरेन्द्र यादव पश्चिम पट्टी बिट्ठल बाबा मंदिर के पास पान की गुमटी का संचालन करता है। इसी के आड़ में वह गांजा की तस्करी कर रहा था। स्थानीय पुलिस को किसी ने इसकी सूचना दे दी। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल उसके दुकान का तलाशी लिया तो दुकान से गांजा की खेप बरामद हुई। तब पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो उसके निशानदेही पर बिरेन्द्र व किशोरी को पकड़ा गया। मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है।



