चूड़ामणि पुरस्कार से सम्मानित पं दीप नारायण द्विवेदी की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गयी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला के राजपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिथनी निवासी प्रकाण्ड विद्वान ज्योतिष के महान ज्ञाता अपनी विद्वता स्वरूप राष्ट्रपति से चूड़ामणि पुरस्कार से सम्मानित पं दीप नारायण द्विवेदी के आठवीं पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।








उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुत्र ई राम प्रसन्न द्विवेदी ने कहा कि पिता जी हमेशा धर्म एवं सत्य पर चलने की शिक्षा देते थे, कहते थे कि ज्ञान जब प्राप्त होगा अधर्म अपने आप मिट जायेगा। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए शाहाबाद भोजपुरिया के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे ने कहा की बाबा से ज्ञान लेकर शास्त्रों से सही एवं गलत की आकलन की शिक्षा शास्त्रों से प्राप्त किया, बनारस में मिथिला के पंडित भी लोहा मानते थे। पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कामेश्वर पांडेय राजा रमण पाण्डेय, बजरंगी मिश्रा, विकास उपाध्याय, गुप्तेश्वर चौबे, बिनोद चौबे बबन उपाध्याय, अशोक पाण्डेय, पं नरोत्तम द्विवेदी इत्यादि अन्य लोग उपस्थित रहें।




