चुनाव में अति पिछड़ा समाज को प्रतिनिधित्व व हक को लेकर हुई बैठक




न्यूज विजन | बक्सर
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर के स्टेशन रोड स्थित चौरासिया लॉज परिसर में अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा की बैठक जिला संयोजक सरोज राजभर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वही संचालन राम इकबाल ठाकुर ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सरोज राजभर ने कहा की अति पिछड़ा समाज के अधिकार व सम्मान को जागृत करने के लिए साथ ही लोकसभा और विधानसभा के चुनावो में भागीदारी दिलाने पर जोर दिया। वही संगठन को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाकर, प्रखंड, पंचायत और गांव गांव तक पहुंचना है। साथ हीं अगस्त माह में संगठन के रणनीति का शंखनाद किया जाएगा। उन्होंने कहा की एक बात तो साफ है कि अति पिछड़े, अति दलित और शोषित वर्ग अल्पसंख्यक का सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से प्रतिनिधित्व बेहद कम है। पूर्व छात्र नेता बृजमोहन ठाकुर ने अति पिछड़ों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करने की वकालत करते हुए आगामी चुनाव में अतिपिछड़े के बेटे को बक्सर विधान सभा से चुनाव जिताने का लोगो से आह्वान किया। उन्होंने अति पिछड़ों के अधिकार के लिए समय-समय पर जोरदार तरीके है आंदोलन किया जाता रहेगा। उक्त बैठक को मुख्य रूप से हासिम साह, महेंद्र प्रजापति, वंश नारायण राम, रामचीज प्रजापति, अशोक प्रजापति, सत्यनारायण राय, अजित कुमार, भृगुनाथ चौहान, प्रदीप ठाकुर, गैतम चौहान, कृष्णावती देवी, रामाकांत खरवार, कल्लू, इन्द्रदेव राजभर, राजाराम राजभर, राजेश चौधरी, शिवमुनि राजभर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

