घर के बाहर दलान में सो रहे वृद्ध की लाठी डंडे से मारकर हत्या
पुलिस कर रही है जांच, डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव में घर के बाहर दालान में सो रहे वृद्ध किसान की अपराधियो ने लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार लेवाड़ गांव निवासी चंद्रमा यादव (85 वर्षीय) अपने घर के दालान में सोए हुए थे। रात के किसी पहर अज्ञात अपराधियों ने प्रवेश कर उनके सिर पर प्रहार कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। मृतक के दो पुत्र गुजरात में नौकरी करते हैं जबकि वह अपने पौत्र के साथ यहां रहते है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। ऐसा माना जा रहा है कि संपत्ति विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
मृतक वृद्ध के परिजनों ने बताया की जमीन को लेकर विवाद तो था लेकिन कभी लड़ाई झगड़ा जैसी नौबत नहीं आई थी। परिजन अनिकेत यादव ने पुलिस को बताया कि वह 15 अगस्त की रात बगल के कमरे में सो रहे थे। सुबह 3 बजे पत्नी दरवाजा खोलना चाही लेकिन दरवाजा को किसी ने बाहर से बंद कर दिया था। पत्नी ने कहा की लगता है बाबा बाहर से दरवाजा बंद कर दिए है। आधे घंटे इंतजार के बाद जोर जोर से आवाज लगाया गेट नही खुलने पर दरवाज़ा को तोड़ना पड़ा। बाहर आकर देखा तो बाबा की हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।









