ग्लोबल विजडम स्कूल में बच्चो के बीच दिवाली उत्सव मनाया गया




न्यूज़ विज़न । बक्सर
गुरुवार को शहर के इटाढ़ी रोड स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में बच्चो के बीच दिवाली उत्सव मनाया गया। जिसमे शामिल सभी छात्र – छात्रा अनेक प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अनेक कला को प्रस्तुत किए। कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों ने बहुत मनोरम और सुंदर रंगोली बनाकर प्रस्तुत किए जिसका थीम पर्यावरण रखा गया था। वही कुछ बच्चो ने दिया, लैंप, क्राफ्ट, दिवाली- कार्ड स्कूल में बनाकर प्रस्तुत किया जो कि अतुल्निय था। कुछ छात्र – छात्रा ने बहुत मनोरम नाट्य प्रस्तुत किया।










दिवाली उत्सव कार्यक्रम के दौरान निर्देशक प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि किसी दुखी इंसान के अंधेरे जीवन में आप अपनी मदद के एक दीपक से रोशनी कर सकते है। और उन्होंने सबको शुभकामनाएं दिए। इसके उपरांत उत्सव पर माता लक्ष्मी और गणेश जी का चित्र पर माल्यार्पण और पूजा – पाठन का कार्य हुआ। उक्त मौके पर डिप्टी डायरेक्टर अमित पांडेय ने कहा कि “सुने घर को बिजली बल्ब से न सजाना, अपने देश की मिट्टी के दिए से ही जलाना” और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। इस दीप उत्सव को सफल बनाने में शिक्षक और प्रधानाचार्या निशा राय का योगदान रहा। उन्होंने कहा कि “जगमग थाली सजाओ, छोटे – छोटे दिए जलाओ, अपने और लोगो में आशा कि किरण जगाओ” इस शुभ उत्सव सभी बच्चों और शिक्षको के साथ मनाया गया। इसका समापन मिष्ठान के साथ किया गया।

