ग्राम कचहरी सचिव संघ ने सेवा स्थायी समेत सात सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम डीडीसी को सौंपा




न्यूज विजन । बक्सर
शुक्रवार को बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ जिला इकाई के जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप प्रताप भानु के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सात सूत्री मांग पत्र डीडीसी के माध्यम से सौंपा गया।
ग्राम कचहरी सचिव संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भानु ने कहा कि हमलोग पूरी निष्ठा से अपनी दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं ग्राम कचहरी से जनता को सुलभता और त्वरित न्याय मिल रहा है। इसके अलावा सरकार के अन्य महत्वपूर्ण कार्य निर्वाचन, जनगणना, स्वच्छता, मानव श्रृंखला, कोरोना वायरस, बाढ़ एवं सूखा की वजह से राहत कार्य को सफल बनाने में अपना कर्तव्य निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा की बिहार सरकार से पूर्व से ही मांग चल रहा है की ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय 6000रू से बढ़ाकर 30000रू किया जाए, ग्राम कचहरी के मानदेय में प्रतिवर्ष वृद्धि की जाय, उच्च स्तरीय समिति संसद को लागू कर सेवा स्थाई करने की कृपा की जाए, ग्राम कचहरी सचिव के सुरक्षित भविष्य हेतु ईपीएफ का लाभ देने की कृपा की जाए, ग्राम कचहरी खाता संचालन सरपंच एवं ग्राम कचहरी सचिव संयुक्त हस्ताक्षर से हो, नगर निकाय प्रभावित ग्राम कचहरी सचिव का समायोजन करने की कृपा की जाए, ग्राम कचहरी सचिव को अनुकंपा का लाभ देने की कृपा की जाए।









