ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए परेशान अभिभावको की समस्या का हुआ समाधान – मनोज कुशवाहा
तियरा में सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज का हुआ शुभारंभ




न्यूज विजन। बक्सर
ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब ज्यादा दूरी तय करने की जरूरत पड़ेगा। मंगलवार को राजपुर प्रखंड के तियरा में सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज का उद्घाटन जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा ने फीता काटकर किया।
साइकिल से स्कूल जाकर मुनिया तो इंटर तक की पढ़ाई पूरी कर लेती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थान नहीं होने से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना सपना ही रह जाता था। अब समय आ गया क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अपना सपना पूरा करने का उक्त बाते कॉलेज के सचिव इंजीनियर जितेन्द्र कुमार साह कहा। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज कॉलेज खुलने से गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज सिंह कुशवाहा ने कहा कि देहात क्षेत्र से शहर में पढ़ाई के लिए भेजने में जेब पर बोझ पड़ता था और सभी वर्ग के लोग अपने बच्चियों को बाहर बहने में संकोच करते थे। अब इस कॉलेज के खुलने से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
वही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र के बीस किलोमीटर के रेडियस में कोई उच्च शिक्षण संस्थान न होने से बहुत परेशानी होती थी जो अब इस कॉलेज के खुलने से पूरी हो गई है। मौके पर बीडीसी बिहारी धोबी, उपसरपंच गजाधर पाण्डेय, मनोज तिवारी, बलिराम साह, दीपक सिंह, रामगणेश साह, कृष्णा गुप्ता, गायत्री मिश्रा, के के उपाध्याय, शिल्पी मिश्रा, एजाज अंसारी आदि मौजूद थे।
वही कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य दीपक सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया चालू है, जिन छात्र -छात्राओं का अभी तक नामांकन नहीं हुआ है तो वो ऑन द स्पॉट के तहत नामांकन 27 जुलाई तक ले सकते है।

