ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर जिला पंच सरपंच संघ ने पंचायती राज विभाग के ओएसडी का पुतला फूंका




न्यूज विजन | बक्सर
11 सूत्री मांगाें के समर्थन में साेमवार काे जिला पंच सरपंच संघ ने सड़क पर उतर कर विराेध प्रदर्शन किया। पंचायती राज विभाग के ओएसडी आलाेक कुमार के पुतला के साथ संघ के सदस्याें ने नगर भवन से अंबेडकर चाैक तक विराेध मार्च निकाला। इस दाैरान वे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। अम्बेडकर चाैक पर पहुंच उन्हाेंने पंचायती राज विभाग के ओएसडी का पुतला दहन कर कड़ा विराेध जताया।
पुतला दहन कार्यक्रम के बाद माैके पर संघ की और से सभा का आयाेजन किया गया। सभा की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष संताेष मिश्रा ने कहा कि हमारी सभी मांगें जायज है। उन्हाेंने कहा कि हमारी प्रमुख मांगाें में ग्राम कचहरी काे सर्व सम्पन्न बनाया जाय, अन्य जनप्रतिनिधियाें की तरह पंच और सरपंच काे भी वेतन भत्ता दिया जाय और वंशाावली बनाने का अधिकार पुन: बहाल किया जाय। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकाेण से आर्म्स का लाइसेंस मुहैया कराया जाय, ग्राम कचहरी में रात्रि प्रहरी की व्यवस्था करने के साथ ही कम्प्यूटर आपरेटर दिया जाय, कार्य करने में आसानी हाे। इस तरह से सभी ग्यारह मांगें जायज है, जिसे मान लेनी चाहिए। सभा के अंत में संघ के प्रतिनिधियाें ने जिलाधिकारी काे 11 सूत्री मांगाें का ज्ञापन साैंपा।
माैके पर बक्सर प्रखंड के अध्यक्ष सह जिला संयाेजक अखिलेश चाैबे, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष अशाेक कुमार साह, संजय यादव, दिनेश सिंह, चिन्तानंद राम, मनाेज सिंह, सुभाष सिंह, मुन्ना माली, गणेश रवानी, श्रीनिवास सिंह, मुकेश कुमार, मुन्ना ठाकुर, बंटी सिंह, संत ओझा समेत अन्य पंच व सरपंच माैजूद थे।

