ग्यारह दिसंबर को 11 गरीब जोड़े की सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न । बक्सर
आगामी 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले 11 गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर मां मुंडेश्वरी अस्पताल के निदेशक डॉ पी के पांडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातों पर निर्णय लिया गया।








बैठक के दौरान डॉक्टर पीके पांडे ने कहा की 11 गरीब लड़कियों की शादी धूमधाम और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कराया जाएगा। साथ ही कार्यकम के संयोजक यश कलेक्शन के प्रोपराइटर मिथलेश पांडे ने कहा की इस तरह कार्यक्रम हर साल हमलोग पूरे धूमधाम से करते रहेंगे। राजन कुमार तिवारी की भूमिका पिछले साल की तरह इस साल भी पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर रहेगा और उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन सैकड़ो यज्ञ के बराबर होता है। साथ ही साथ रेड क्रॉस के श्रवण तिवारी ने कहा कि समाज के उन गरीब लोगों के लिए अच्छी सहायता बनाकर हम लोगो की संस्था है जो गरीब अपनी लड़कियों को शादी करने में असमर्थ है हमलोग उन गरीब परिवार को अपनी संस्था से उनकी शादी इस समारोह मे कराएंगे। वही समर्थ फाउंडेशन संचालक सिकंदर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में हम और हमारी संस्था का योगदान उन गरीब परिवार के लिए हमेशा रहेगा। कहा की सभी समाजसेवी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि उन गरीब परिवार के लोगो को एक अच्छा सहयोग मिल जाए साथ ही धीरज मिश्रा ने कहा की हमरा सहयोग पिछले साल के भाती हर साल संस्था के प्रति पूरे तन मन धन से रहेगा। डॉक्टर पीके पांडेय ने कहा की लड़कियों की शादी के बाद उन्हें धूमधाम से उपहार स्वरूप देकर विदाई की जाएगी ताकि उन गरीब परिवार को ना लगे की शादी में किसी प्रकार की कमी की गई है। बैठक में यह अभी निर्णय लिया गया की हमलोग इस कार्यक्रम को हर साल एक अच्छे और धूमधाम उत्साह के साथ उन गरीब परिवार के लड़कियों के लिए संस्था के सभी सदस्य उनके साथ रहेंगे।

