OTHERS

गांधी जयंती पर फाउंडेशन स्कूल में पौधरोपण व स्वतंत्रता संग्राम में गांधी के योगदान पर कार्यक्रम आयोजित

न्यूज़ विज़न । बक्सर
सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर फाउंडेशन स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे सर्वप्रथम गाँधी जी के तैल चित्र पर गुरुवर व छात्र छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात सम्बोधित करते हुए प्राचार्य विकास ओझा ने कहा की आजकल सभी छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के बीच भी गांधी के मूल्यों और विचारों को ऊपर उठाना बहुत जरूरी है।

सुबह की सभा की शुरुआत में विद्यालय के शैक्षणिक उत्कृष्टता प्रमुख डॉ. एस. के. दुबे ने आज की युवा पीढ़ी के मन में महात्मा गांधी के विचारों को स्थापित करने पर जोर दिया। उप प्राचार्य मनोज त्रिगुण ने वर्तमान विश्व में गांधी की प्रासंगिकता पर 15 मिनट का भाषण दिया। लालच और अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा की इस दुनिया में सतत विकास के गांधीवादी विचार ही एकमात्र रास्ता हैं, त्रिगुण ने अपने भाषण में कहा। मनमोहक भाषणों के बाद कक्षाओं के बच्चे अपने शिक्षकों साथ पौधारोपण किया गया।

पौधरोपण के बाद आठवीं कक्षा के छात्रों द्वारा विशेष रूप स्वतंत्रता संग्राम में गांधी के योगदान पर एक सुंदर लघु कविता का मंचन किया गया। कक्षा-2 के छोटे बच्चों द्वारा गांधीजी के प्रसिद्ध उद्धरण सुनाये गये। स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने अपनी वर्दी में इस दिन की सुंदरता में चार चांद लगा दिए। उन्होंने स्कूल परिसर में स्वच्छता गतिविधियों की और प्रकृति और उसके प्राणियों के संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प लिया। सुबह की सभा का समापन भारत के राष्ट्रगान साथ हुआ। इस मौके पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य तथा खिदमत फाउंडेशन के अध्यक्ष मो. दिलशाद आलम, सचिव साबित रोहतास्वी तथा शहर के कुछ अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button