गंगा ब्रिज पर फिर से एकबार उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया एक ट्रक शराब
भिवानी से लेकर चला था शराब बिहार में करनी थी डिलीवरी, कीमत लगभग 50 लाख




न्यूज विजन । बक्सर
जिले में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों की पर नकेल कसते हुए सितंबर माह में लगभग ढाई से तीन करोड़ की शराब पकड़ा है। इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद तस्करो की कमर टूट गई है साथ ही दहशत में हो गए है। पिछले दस दिनों में तीन शराब से लदे ट्रकों को जब्त कर उत्पाद विभाग ने साबित कर दिया है की अगर तस्कर “डाल डाल है तो उत्पाद विभाग पात पात”। शनिवार को एक बार फिर गंगा सेतु पर शराब से भरे एक ट्रक को धर दबोचा है। चालक को भी हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।
उत्पाद विभाग से जानकारी के अनुसार आगामी त्योहारों के मद्देनजर यूपी के रास्ते बिहार में आने जाने वाले वाहनों की उत्पाद विभाग के द्वारा स्कैनर के माध्यम से सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे एक ट्रक को रोक स्कैनर से जांच करने के दौरान बोतल जैसी आकृति दिखाई दी जिसके बाद उत्पाद विभाग के कर्मियों के द्वारा ट्रक चालक से पूछताछ की गई तो चालक गुमराह करने की कोशिश करने लगा जिसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो सभी आश्चर्यचकित रह गए पूरे ट्रक में शराब की पेटियां भरी हुई थी।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है।चालक के अनुसार शराब भिवानी से लेकर चला था और बिहार में कही उतरना था। गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि 598 कार्टून में 5328.360 लीटर शराब बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 50लाख के आसपास होगा।









