शशि यादव स्मृति फ़ुटबाल टूर्नामेंट में बक्सर ने विजेता ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा
अधिवक्ता स्व.शशि यादव श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद सुधाकर सिंह, विधायक संजय तिवारी, अजित कुशवाहा, विश्वनाथ राम एवं पूर्व विधायक हृदय नारायण सिंह समेत अन्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
समाजसेवी सह अधिवक्ता शशि यादव की स्मृति में नगर के किला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिवान और बक्सर के बीच खेला गया। जिसमे बक्सर ने सिवान को 1-0 के अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच देखने के लिए किला मैदान में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी थी। दोनों टीम के बीच कांटे का टक्कर रहा।








फर्स्ट हॉफ में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच एक-दूसरे के पोस्ट में गोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। फर्स्ट हॉफ में किसी भी टीम को गोल करने में सफल नहीं हो सकी। सेकेंड हॉफ में बक्सर के खिलाड़ियों ने सिवान के पोस्ट में एक गोल मारकर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में चंदन, दिनेश यादव, दिनेश, निर्भय कुमार पांडेय रेफरी की भूमिका में रहे। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह कुशवाहा, पूर्व सदर विधायक प्रो हृदय नारायण सिंह समेत अन्य अतिथियों ने स्व शशि यादव के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपये का नगदी पुरस्कार दिया। वहीं उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये का नगदी पुरस्कार और ट्रॉफी दिया गया।



मौके पर जिला परिषद के उप चेयरमैन वकील सिंह, समाजसेवी सह पूर्व पार्षद राजेश यादव, श्रवण तिवारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, प्रकाश पांडेय, पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, पिंटू यादव, मुखिया राजेश यादव, विनोद पाठक के आलावा आयोजक सरफराज सैफी, मो इजहार, चंदन यादव, मनीष यादव, मनजी यादव, विश्वा यादव, राहुल यादव मौजूद थे।

