कैलाश ऑटो के नए प्रतिष्ठान ई रिक्शा शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के सिंडिकेट स्थित बजाज बिल्डिंग में कैलाश ऑटो ग्रुप का एक नया का प्रतिष्ठान ई रिक्शा के नए शो रूम का उद्धघाटन शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर दिग्विजय कुमार सिंह और कुमार रोहित ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।










उद्घाटन के मौके पर 3 गाड़ियों की डिलीवरी मैनेजर दिग्विजय सिंह द्वारा अपने हाथ से ग्राहको को चाभी देकर किया। वही उन्होंने कहा की देश में लगातार प्रदूषण से कंट्रोल को लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा हो रहा है। वही कम पूंजी में तनाव रहित कमजोर वर्ग के लोगो को रोजगार मिल जा रहा है। कैलाश ऑटो द्वारा ई रिक्शा के शो रूम का उद्घाटन के मौके पर ही 3 गाड़िया डिलीवर हो गयी है। देर शाम तक और भी बिकेंगी। वही फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है. प्रोपराइटर सुजीत कुमार ने बताया कि ये ई रिक्शा एक बार चार्ज करने पर 150 KM से 180 KM तक चलेगा। साथ ही इसमें बहुत सारे न्यू फीचर्स बैक गियर में कैमरा, ,फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम, एलईडी हेड लाइट के साथ उपलब्ध है। साथ 18 महीने की वारंटी दिया जा रहा है जो कि अन्य ई रिक्शा के मुकाबले अधिक है। मात्र 18000/- के बहुत कम डाउनपेमेंट के आसान किस्तो पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। मौके पर कैलाश ऑटो के प्रोप्राइटर अमित सिंह के अलावा बजाज के सभी स्टॉफ मौजूद रहे।

