OTHERS

केशव प्रौढ़ व्यवसाई शाखा ने महात्मा गांधी एवम् लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पूर्व दिवस पर निकाला पथ संचलन 

पथ संचलन का पुष्प वर्षा एवम् ढोल नगाड़ों से किया स्वागत 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

महात्मा गांधी एवम् लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पूर्व दिवस के अवसर पर संघ के केशव प्रौढ़ व्यवसाई शाखा ने शाखा क्षेत्र के गली, मोहल्लों में  “मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन, स्नेह नीर से सदा फूलते रहे सुमन “, “देश के बहादुरों जागो जयातुरो”,” जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है इसके वास्ते ये तन है मन है और प्राण है ” ऐसे संघ गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा साथ ही भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हर हर बम बम जैसे उद्घोष लगा रहे थे। संचलन बंगाली टोला के पानी टंकी से निकल कर गोला बाजार होते हुए अस्पताल रोड़, सोहनीपट्टी, गौरीशंकर मंदिर,  पुस्तकालय रोड़, पीपी रोड़, ठठेरी बाजार होते हुए पुन: पानी टंकी पहुंचा संचलन के दरम्यान विभिन्न स्थानों पर घरों के छतों से  द्वार से पुष्प वर्षा एवम् ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।
संचलन के उपरांत स्वयंसेवकों ने संघ के आने वाले शताब्दी वर्ष 2025 की तैयारी हेतु संकल्प लिया की अपने शाखा क्षेत्र के प्रत्येक घर में संघ को पहुंचायेंगे। साथ ही संघ के सौ वर्ष पूरा होने पर शाखा से शाखा विस्तार के क्रम  को आगे बढ़ाते हुए शहर में मिलन एवम शाखा को बस्ती बस्ती लगाने की योजना पर कार्य करने पर जोर देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में माननीय नगर संघचालक ओम प्रकाश वर्मा, शाखा कार्यवाह अवनिंद्र कुमार, हीरालाल वर्मा, अवधेश पांडे, विनोद उपाध्याय, दिलीप वर्मा, राजेश प्रताप सिंह, ईश्वर चंद्र केशरी, अविनाश कुमार, मोहन वर्मा, नागेंद्र प्रसाद, प्रकाश कुंवर, गौरव कुमार, आलोक पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता ,पिंटू चौरसिया ,नागेंद्र प्रसाद, अनूप वर्मा, निशांत कुमार, यतींद्र चौबे, कन्हैया पाठक, मुकेश खरवार , अतुल मोहन ,भारत पांडे ,भोला केशरी, गुप्तेश्वर केशरी, रामबाबू जायसवाल नंद जी केशरी, मदन जी दुबे, अंकित, कौशल , रतन, शिवम ,हिमांशु, प्रिंस ,विकास, मनमीत समेत सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

वही विभिन्न स्थानों पर स्वागत करने वालों में राकेश महतो, विजय राजभर, मनोज कुमार, शशि भूषण चौधरी, हीरो जैक्शन, गोविंद प्रजापति, गुलाब वर्मा आदि ने जोरदार ढंग से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button