केमिस्टो व स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा निवृत डॉ भूपेंद्र नाथ को किया सम्मानित




न्यूज विजन । बक्सर
सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ भूपेंद्रनाथ बीते दिनों सेवानिवृत हो गये। उनके सेवा निवृत्ति को लेकर गुरुवार को चरित्रवन स्थित उनके निजी क्लीनिक पर केमिस्ट व अस्पताल कर्मियों ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें वरीय डॉक्टर भूपेंद्रनाथ को शॉल, पुष्पगुच्छ व अन्य कई सामानों से सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ भूपेंद्र नाथ जिले में लगभग अठारह वर्ष तक तक सदर अस्पताल में सेवा दिए साथ ही चरित्रवन में निजी क्लीनिक भी चलता था। जहां अस्पताल के बाद बचा हुआ समय जिले के लोगो की सेवा में गुजरते थे। साथ गरीबों और असहायों के सेवा भी किया करते थे। सम्मान समारोह में रामकुमार सिंह, विद्यासागर सिंह, धनजी सिंह, रामेंद्र कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार, आकाश कुमार, आशीष सिंह, विकास सिंह, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, डॉ राजेश सिंह, रामजी सिंह, डा हीरालाल ठाकुर, सरोज कुमार, अरविंद सिंह, प्रमोद कुमार, गुड्डू कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

