कुशवाहा महासंघ ने मनाया कामरेड ज्योति प्रकाश का 42 वां शहादत दिवस
जिस लड़ाई को ज्योति प्रकाश ने लड़ा और शहीद हो गए, समाज में फैली हुई बुराइयों के खिलाफ हम भी लड़ते रहेंगे : अभिमन्यु




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला कुशवाहा महासंघ के तत्वाधान में बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में कामरेड ज्योति प्रकाश का 42 वां शहादत दिवस मनाया गया.जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह कुशवाहा एवं संचालन निर्मल कुमार सिंह ने की।










कार्यक्रम के शुभारम्भ कामरेड ज्योति प्रकाश के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया। जिसके पश्चात सभा सभा स्थल से सैकड़ों युवाओं ने ज्योति चौक पहुंचकर इनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गगनभेदी नारे लगाए। जहां से ज्योति प्रकाश अमर रहे ..नारों के साथ पुनः किला मैदान के मंच पर पहुंचकर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कामरेड ज्योति प्रकाश के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमर शहीद ज्योति प्रकाश अपने समय के दौरान समाज में फैली हुई सामंतवादी ताकतों का विरोध किया। समाज में समानता लाने के लिए उन्होंने गांव -गांव तक पहुंच कर लोगों को जागरूक किया। जिनकी बातों से प्रेरित होकर लोग सामंतवादी ताकतों का विरोध करने लगे। इसी का परिणाम हुआ कि उन्हें समाज के लिए शहादत देना पड़ा। हमें आज भी उनकी सोच एवं समानता को स्थापित करने के लिए इनके रास्ते पर चलना होगा। अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिस लड़ाई को ज्योति प्रकाश ने लड़ा जिस समाज के उत्थान के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए। हम आज भी समाज में फैली हुई बुराइयों के खिलाफ लड़ते रहेंगे। इस मौके पर जेपी कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, रंजीत बुद्धि राजा, दीपक मौर्य, जदूरई कुशवाहा, डॉ विद्यासागर सिंह ,अधिवक्ता जनार्दन कुशवाहा ,अजय कुशवाहा, सोनू कुशवाहा ,अमित कुशवाहा, दया शंकर मौर्य, श्रीराम मौर्य, डॉक्टर मनु सिंह, ओम प्रकाश कुशवाहा के अलावा जिले के विभिन्न गांव से पहुंचे सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

