कायस्थ परिवार द्वारा 21 मार्च को चित्रगुप्त मंदिर में मनाया जाएगा होली मिलन समारोह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को कायस्थ परिवार द्वारा शहर के पुराण अस्पताल रोड स्थित एक निजी भवन में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कायस्थ परिवार के संरक्षक वरीय अधिवक्ता शिवपूजन लाल व संचालन कायस्थ परिवार के संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव ने किया।








बैठक में कायस्थ समाज के उत्थान और एकता का परिचायक बनने को लेकर चर्चा की गई साथ ही साथ सभी सदस्यों की सहमति से सिविल लाइन स्थित अस्पताल में भगवान चित्रगुप्त मंदिर में 21 मार्च 2024 को समय 3:00 बजे दिन से लगातार होली मिलन का कार्यक्रम करने को लेकर निर्णय ली गई। कार्यक्रम के पश्चात भगवान चित्रगुप्त जी की सामूहिक आरती 7:00 बजे से की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव, सचिव राजेश कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, कार्यालय प्रभारी वैदेही श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रभारी सतीश श्रीवास्तव उर्फ़ मनमीत, अजय लाल ,कृष्णा लाल के अलावे अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।



