कलश यात्रा के साथ लाल बाबा आश्रम में आज से भागवत कथा का शुभारंभ




न्यूज विजन । बक्सर
नगर के घाट स्थित लाल बाबा आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा आज से प्रारंभ हो रही हैं। जिसकी तैयारी को लेकर सोमवार ओ मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसके बाद कथा प्रवक्ता जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी आचार्य डॉक्टर निर्मल स्वामी के आगमन पर कथा आयोजकों के द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। आश्रम के महंत पंडित सुरेंद्र महाराज ने बताया कि कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नगर भ्रमण करते रामरेखा घाट पहुंच जलभरण कर डीपी रोड होते हुए सतीघाट लाल बाबा आश्रम कथा स्थल पर पहुंचेगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंडित सुरेंद्र जी महाराज ने बताया कि कथा के दौरान प्रतिदिन झांकी की प्रस्तुति की जाएगी। कथावाचक के स्वागत के दौरान अवधेश पांडे नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, कन्हैया पाठक, बबलू सिंह, संजय राय, नीरज सिंह, सुशील कुमार, लल्लू वर्मा, मनोज वर्मा, रणजीत राय, रणधीर श्रीवास्तव, श्रीभगवान यादव, सुरेंद्र वर्मा, राजेंद्र चौरसिया, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय राजभर, मुखिया इत्यादि लोग शामिल रहे।

