जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के शिकार आज भी है ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी : डॉ राजेश
सदर प्रखंड के मंझरिया गांव में बक्सर स्वास्थ्य मिशन द्वारा जन संवाद का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के शिकार आज भी है ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी उक्त बातें रविवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के मंझरिया गांव में मां गंगा के पावन तट पर बक्सर भविष्य निर्माण मिशन के संस्थापक डॉ राजेश मिश्रा में जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा।











गंगा किनारे बसे मझरियाँ गांव अपने आप में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को समेटे हुए हैं। आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने अपनी जन समस्याओं को रखा और एक सार्थक चर्चा हुई। राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से विकसित गांव विधायक, सांसद की उपेक्षा से विकास से कोसों दूर है गांव मूलभूत सुविधाएं स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। डॉ राजेश ने कहा की यहां के युवाओं में खेल को लेकर उत्साह है लेकिन खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती है जिससे उनकी प्रतिभा दम तोड़ देती है। यह वही धरती है जहां बालू पर दौड़ के बिहार के लाल एथलीट शिवनाथ सिंह एशिया में गोल्ड मेडल जीता कर लाए थे। लेकिन विडंबना यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान उन्हें मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई।
उन्होंने कहा की यहां के युवाओं से सुखद संवाद हुआ युवाओं ने अपनी समस्याओं को रखा। बक्सर भविष्य निर्माण मिशन के तहत यहां के युवाओं को खेल के प्रति लगाव को देखते हुए खेल सामग्री और संसाधन मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है। बक्सर के सांस्कृतिक, सामाजिक पर्यटन, खेल, के समग्र विकास के लिए लगातार जन संवाद के माध्यम से बक्सर के समग्र विकास के लिए हमारी टीम प्रयासरत रहेगी।

