ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसपी ने 50 मोबाईल धारकों को लौटाया गुम हुए मोबाइल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
ऑपरेशन मुस्कान के तहत बक्सर पुलिस ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के कार्यालय कक्ष में लोगो के खोये हुए या चोरी हुए मोबाईल को वापस किया गया। इस दौरान 50 पीड़ितों को उनके मोबाईल को लौटाया गया जिसके बाद उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आयी।








इस सम्बन्ध में एसपी मनीष कुमार ने बताया की लगभग हर माह ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों द्वारा थाने में दर्ज सनहा के आधार पर डीआईयू की टीम लगातार रिकवर कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को 50 मोबाईल धारकों को वापस किया गया, जिसके बाद सभी मोबाईल धारक काफी खुश नजर आ रहे थे। वही एसपी ने बताया की अब तक जिला की डीआईयू टीम ने लगभग 1500 लोगों को मोबाईल लौटा चुकी है। आगे उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया की आपकी मोबाईल चोरी या गुम हो जाता है तो थाने को जरूर सूचना दें ताकि आपकी चेहरे पर हमारी पुलिस मुस्कान लौटा सके।

