एम वी कॉलेज में अभाविप ने सदस्यता अभियान के पोस्टर का किया विमोचन




न्यूज विजन । बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में आगामी 7 अगस्त से 29 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान को लेकर जिला सदस्यता अभियान प्रमुख सह नगर मंत्री प्रियांशु शुभम के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया।
पोस्टर विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए प्रियांशु शुभम ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के द्वारा इस बार 7 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस अभियान के तहत 10000 विद्यार्थीयो और शिक्षकों को भी सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला सदस्यता अभियान सह प्रमुख अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के रूप में समाज-जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य करने वाला संगठन है। विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से दूर राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए कार्य करता है। संगठन का मूल कार्य केवल छात्र संघ का चुनाव लडना या आंदोलन करना ही नही है बल्कि व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना ही विद्यार्थी परिषद का मूल लक्ष्य है।
नगर सदस्यता अभियान प्रमुख अंकित कुमार पांडेय ने कहा कि सदस्यता अभियान एक ऐसा मौका है जिससे आम विद्यार्थी भी सदस्य बन कर एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपनों को साकार करने का कार्य कर सकता है। मौके पर विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय, जिला संयोजक अमित केसरी, अभिनव पाण्डेय, विराज कुमार, प्रवीन कुमार और राहुल गुप्ता समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

