OTHERS

एमकेसीएल द्वारा “कुशल युवा कार्यक्रम” के केंद्र संचालकों के लिए ट्रेनिंग सेशन किया गया आयोजित

न्यूज़ विज़न । बक्सर
श्रद्धा आश्रम मेमोरियल ट्रस्ट, बक्सर के परिसर में एमकेसीएल के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एमकेसीएल के अधिकारियों एवं जिला कौशल प्रबंधक एवं क्लस्टर मैनेजर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। बिहार सरकार के सात निश्चय अंतर्गत संचालित सबसे महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा प्रोग्राम के केंद्र समन्वयक और लर्निंग फैसिलेटर के बीच बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के टेक्निकल विंग्स एमकेसीएल के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के कोर्स मे हुए बदलाव को वृहत रूप से जानकारी दी गई। वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी को ध्यान मे रखते हुए कोर्स मे बदलाव किए गए है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बहुत जगहों पर हो रहा है इसे भी ध्यान मे रख कर कोर्स मे जोड़ा गया है। BS-CIT कोर्स मे पहले लर्नर आफिस 2013 के टूल सीखते थे अब माइक्रोसॉफ्ट 365 का टूल सीखेंगे। साथ ही साथ रिमोट वर्किंग स्किल, डिजिटल करियर स्किल को भी जोड़ा गया है जिसे सिख कर लर्नर एक अच्छा इनकम कर सके। कम्युनिकेशन स्किल के कोर्स मे ग्रामर, डिक्टेट टूल एवं रिहर्स विथ कोच टूल के माध्यम से बोलने का अभ्यास, अलग अलग गतिविधि अभ्यास जोड़े गए है ताकि लर्नर आत्मविस्वास से हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे बात कर सकें। सॉफ्ट स्किल मे एक्सपर्ट के वीडियो जोड़े गए है ताकी लर्नर अपना सॉफ्ट स्किल और अच्छे से सुधार सके, अलग अलग परिस्थिति मे निर्णय लेने का अभ्यास, असाइनमेंट जोड़े गए है। जिससे लर्नर कुशल युवा कार्यकर्म कोर्स करने के बाद आज के समय मे किसी से पीछे न रहे।

आपको बताते चले कि कुशल युवा कार्यकर्म 240 घंटे का कोर्स है, जिसमे दो घण्टे लैब और दो घंटे थ्योरी क्लास के माध्यम से प्रतिदिन क्लास कराया जाता है। इस कोर्स के माध्यम से युवा कंप्यूटर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल एवं सॉफ्ट स्किल के बारे मे सीखते है। जो कि आज के समय मे किसी भी रोजगार की लिए बहुत उपयोगी है। इसके अलावा प्रशिक्षण में शामिल संचालकों का फीडबैक प्राप्त किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि कोर्स मे हुए बदलाव को स्किल डेवलपमेंट सेन्टर अच्छे से समझ कर लर्नर को अच्छे से ट्रेनिंग दे सके। जिला के असिस्टेंट रीजनल मैनेजर अभिषेक राज ने संचालकों के साथ प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोर्स मे हुए बदलाव के बारे मे चर्चा किये और टीम लीडर दयानन्द कोरे का संदेश भी उन्होंने सभी सेन्टर तक पहुंचाया। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक उत्पल जी, कुंदन जी और क्लस्टर मैनेजर विशाल कुमार भी मैजूद थे। कार्यक्रम में जिला के 47 केंद्रों के प्रतिनिधि एवं प्रशिक्षक समेत करीब 60 लोगो ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button