एनएसयुआई के राष्ट्रीय सचिव बने अनुराग राज त्रिवेदी, मिल रही है बधाइयाँ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी वेणुगोपाल द्वारा जिले के तेज तर्रार छात्र नेता अनुराग राज त्रिवेदी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। जिसकी जानकारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी वेणुगोपाल के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस सूची जारी कर दी गयी है।








भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर अनुराग राज त्रिवेदी को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बधाइयां मिल रही है। मनोनयन के बाद अनुराग राज त्रिवेदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संगठन के महासचिव के० सी० वेणुगोपाल और NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का आभार प्रकट किया। वही उन्हें बधाई संदेश देने वाले में तथागत हर्षवर्धन, राहुल आनंद, बजरंगी मिश्रा, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार, बक्सर एनएसयूआई के जिला महासचिव कार्यालय प्रभारी विशाल खरवार, दीपक राय, सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के प्रदेश महासचिव विनय कुमार ओझा, मोनू चौबे, राम प्रतीक चौबे, करण रजक, रिंकू गिरी समेत अनेकों लोगों ने बधाई दिया।



