उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत, वास्तविक जीवन में विद्यार्थियों के सफलता का मूलमंत्र है : यशवंत कुमार
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अभाविप द्वारा एमवी कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर। खेल-कूद कार्यक्रम के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की शीर्ष चार टीमों ने भाग लिया।








कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत गाकर किया गया। उसके बाद आगंतुक अतिथियों में डाॅ रामनारायण मिश्रा, डाॅ यशवंत कुमार, डाॅ रवि प्रभात, डाॅ भरत चौबे, पंकज सिंह, विद्यार्थी परिषद के बक्सर भोजपुर के विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय अभाविप के जिला संयोजक अमित केशरी, नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर तथा माँ शारदे और स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि करके किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय प्रमुख डाॅ रामनारायण मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सभी के आदर्श पुरुष है। शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में उनका यादगार संबोधन हमे बंधुत्व का संदेश देता है। अभाविप के जिला प्रमुख यशवंत कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से हमे आज भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। स्वामी जी कहा करते थे कि उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक कभी रुको मत । वास्तविक जीवन में हम विद्यार्थियों के सफलता का रहस्य या मूलमंत्र है।
इस कार्यक्रम में कुल तीन मैच खेले गए जिसमें पहला सेमीफाइनल सरस्वती विद्या मंदिर नया बाजार और रोहतास के बीच खेला गया। जिसमें 36 -32 से सरस्वती विद्या मंदिर नया बाजार की टीम विजयी हुई और दुसरा सेमीफाइनल का मुकाबला चक्की और बक्सर उच्च विद्यालय बक्सर के बीच खेला गया। जिसमें चक्की की टीम 36-34 से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश की अंत में फाइनल मुकाबला सरस्वती विद्या मंदिर नया बाजार और चक्की के बीच खेला गया जिसमें चक्की की कबड्डी टीम 34-27 के अंतर से मुकाबले को जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। और स्वामी विवेकानंद खेल-कूद प्रतियोगिता की विजेता बनी।
उक्त अवसर पर विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय, जिला संयोजक अमित केशरी, नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनिष सिंह,,राहुल कुमार, सत्यम कुमार, प्रियांशु शुभम, विराज सिंह,,बंटी कुमार, आदित्य सिंह, आदित्य गुप्ता, आलोक कुमार, अभिनव पांडेय, मनिष वर्मा, राहुल गुप्ता, प्रदीप कुमार, प्रवीन मिश्रा, पुजा कुमारी, अंशिका सिंह, पूनम सिंह, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

