इंटर साइंस टॉपर शालिनी बनना चाहती है आईएएस अधिकारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया जिसमें जिलेभर में छात्राओं तीनों संकाय में बाजी मारी है। छात्राओं ने छात्रों को तीनों संकाय में पछाड़ दिया है। कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय के तीनों स्थान पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। वहीं विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान सुदुर ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा ने बाजी मारी है। परचम लहराने वाली जिले की छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं है। विज्ञान संकाय में जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल सिकठी की छात्रा शालिनी कुमारी ने परचम लहराया है।








आईएस बन देश की सेवा करना चाहती है शालिनी
विज्ञान संकाय में जिलेभर में 468 अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शालिनी कुमारी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में रहकर पढ़ना कठिन था लेकिन मुश्किल नहीं। आगे मैं पढ़कर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। इसके लिए मेरे पिता अखिलेश्वर पांडेय व माता ऋचा देवी का काफी सहयोग मिल रहा है।



द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अंकित एनडीए की तैयारी करेंगे
विज्ञान संकाय में 462 अंक प्राप्त कर अंकित कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पिता सरकारी नौकरी पेशा ओम प्रकाश सिंह एवं माता गृहिणी है। अंकित ने एनडीए की तैयारी के प्रति अपनी इच्छा जताया है। वह आगे एनडीए के माध्यम से सेना में बहाल होकर देश सेवा करेगा। अंकित ने कहा कि कठिन परिश्रम से कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
साइंस में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमृत राज डिफेंस में जाना चाहते है
जिले के गोसाई पुर निवासी पेशे से किसान योगेंद्र उपाध्याय एवं माता प्रेमलता उपाध्याय के पुत्र अमृत राज ने विज्ञान संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अमृत राज डिफेंस में अपना भविष्य संवारेंगे। अमृत राज ने बताया कि देश के लिए कुछ करना चाहते है. वह नई बाजार में अपने बुआ के घर रहकर तैयारी करता है. अमृत ने बताया कि इस सफलता के प्रति माता पिता के साथ ही बुआ का विशेष योगदान है। उन्होंने शिक्षा को लेकर हमेशा प्रेरित किया है।

