इंटर कामर्स में सैप जवान की बेटी काजल ने जिला में किया टॉप, बनना चाहती है आईएस
सिन्हा कॉमर्स क्लासेज की छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा फल घोषित होने के साथ ही जिले के छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल कायम है। वहीं परीक्षा फल घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। इसके साथ ही बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में भी खुशी दौड पडी है। किसी ने आईएएस बनने की तो किसी ने सेना के माध्यम से देश की सेवा के प्रति अपना लक्ष्य जताया है तो कोई एमबीए करने की बात कही है












वाणिज्य संकाय में सैप जवान की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर आईएएस बनने का लक्ष्य बताया है। झारखंड में सैप जवान की बेटी ने काजल कुमारी ने जिले में वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसने विद्यालय के साथ ही परिवार का मान बढाया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने के सूचना मिलते ही परिवार में खुशी का माहौल कायम हो गया। काजल कुमारी ने 462 अंक प्राप्त कर यह सफलता प्राप्त की है। काजल के पिता अशोक मिश्रा सैप जवान है तथा माता गृहिणी है। पढाई के प्रति माता एवं पिता दोनों का हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा है। उन्होंने शिक्षा से ही सब कुछ प्राप्त करने की प्रेरणा हमेशा से मिलती रही है। वहीं आगे आईएएस बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। काजल ने बताया कि वह नियमित 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी। वहीं अपने विद्यालय एमपी उच्च विद्यालय में प्रतिदिन नियमित अध्ययन के लिए जाती थी।
इसके अतिरिक्त वाणिज्य संख्या में राज उच्च विद्यालय डुमरांव की जागृति कुमारी और नेहा कुमारी 441 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे तथा जिला मुख्यालय स्थित एमपी उच्च विद्यालय की प्रिया कुमारी, अनुष्का वर्मा और श्रुति सिंह ने 432 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा बाईपास रोड बाबा नगर सिन्हा कॉमर्स क्लासेज की अनिशा कुमारी ने 412 अंक प्राप्त किया है। अनिशा मूलतः दलसागर गांव रहने वाली है जिनके पिता का नाम अंजनी कुमार राय और माँ संजू देवी है अनिशा ने बताया की एमबीए करना चाहती हूँ। उसने अपनी सफलता का श्रेय सिन्हा कामर्स क्लासेज के अरुण सिन्हा को दिया।
वही सिन्हा कॉमर्स क्लासेज की याशी सिन्हा ने 402 अंक प्राप्त किया है जो की आगे सीए करना चाहती है। याशी शहर के नया बस स्टैंड के समीप हनुमान नगर की रहने वाली है जिनके पिता का नाम विनय कुमार श्रीवास्तव और माँ का नाम ममता श्रीवास्तव है। यशी अपने गुरु वरुण सिन्हा के मार्गदर्शन में बेहतर स्थान प्राप्त किया है।

