CRIME
इंटर की परीक्षा देने गयी युवती प्रेमी संग हुयी फरार, अपहरण का हुआ मामला दर्ज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती का अपहरण शादी की नियत से करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में युवती के पिता ने बासुदेवा ओपी में नामजद एफआईआर दर्ज कराया है।








दर्ज एफआईआर में पीड़ित युवती के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी घर से इंटर की परीक्षा देने डुमरांव गई थी। जो देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी। युवती के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन करने लगे। इसी क्रम में परिजनों को मालूम हुआ कि उसके दूर के रिश्तेदार भोजपुर जिला के चिलहरी गांव निवासी मृत्युंजय सिंह का पुत्र अमन कुमार ने शादी की नियत से उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। इस संबंध में बासुदेवा ओपीध्यक्ष चुनमुन कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवती की तलाश की जा रही है।



