आशीर्वाद हॉस्पिटल रिसर्च एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पंचकोशी मेला में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को आशीर्वाद हॉस्पिटल रिसर्च एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जिले के प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा यात्रा के दूसरे पड़ाव नर्वदेश्वर मंदिर नारद मुनि के आश्रम में भव्य मेला लगा जहां हजारो की संख्या में जिला समेत पडोसी जिला के श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।








स्वास्थ्य शिविर में पंचकोशी परिक्रमा में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जांच किया गया तथा जरूरत के अनुसार दवा का भी वितरण किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह का आयोजन यहां पर होना चाहिए जिसमें गरीब से गरीब आदमी इस शिविर का लाभ ले सके। इस मौके पर आशीर्वाद हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रेखा कुमारी, संध्या तिवारी, रीना देवी, राजू रावत, उदय पाठक, मजीद आलम, लक्ष्मण सिंह यादव, पंकज कुमार मानसिंह, सनातन दुबे के अलावा अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



