OTHERS

आचार्य शिवपूजन सहाय की 61 वीं पुण्यतिथि पर कायस्थ परिवार द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के उनवास गाँव के साहित्यकार, रचनाकार, उपन्यासकार रहे आचार्य शिवपूजन सहाय की 61 वीं पुण्यतिथि शहर के सिंडिगेट स्थित गुरुकुल डांस क्लासेस के कम्युनिटी हाल में कायस्थ परिवार के संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा सह वरिष्ठ नागरिक व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिय अधिवक्ता शिवपूजन लाल व संचालन सतीश कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ मनमीत ने किया।

 

 

श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर एवं आचार्य शिवपूजन सहाय के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ नागरिक व पत्रकार बन्धुओं को शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य अरुण मोहन भारवि जी उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार व कायस्थ परिवार के संरक्षण धन्नू लाल प्रेमातुर, डाॅ० शशांक शेखर, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद, डॉ० राजेश सिन्हा के अलावे संयोजक सुमन श्रीवास्तव के द्वारा उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा गया की आचार्य शिवपूजन सहाय बिहार के बक्सर जिले के अंतर्गत ग्राम उनवांस में  9 अगस्त 1893 में जन्म लिए और इनको  दुलार से बचपन में भोलेनाथ भी कहा जाता था। इनका प्रारंभिक शिक्षा देहाती पाठशाला ग्राम में हुई थी वे उर्दू फारसी के भी जानकार थे उनकी माली हालत ठीक नहीं होने के कारण कॉलेज की शिक्षा से वंचित होकर उन्होंने 1913 में बनारस की अदालती कचहरी में नकल नवीस की नौकरी की तथा 1914 से विभिन्न संस्थाओं में हिंदी का शिक्षक भी रहे। सहाय जी 1939 से 1949 तक राजेंद्र कॉलेज छपरा में प्राध्यापक भी रहे तथा उनको 1960 में पद्म भूषण की उपाधि से नवाजा गया। इनकी प्रमुख प्रकाशित कृतियां रचना  देहाती दुनिया, कहानी संग्रह, वे दिन वे लोग के अलावे कई उपन्यास के संपादक भी  थे उनका देहांत 21 जनवरी 963 हो गयी थी।

 

उक्त कार्यक्रम में मुख्य सदस्य सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आदित्य कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा प्रकाश सिन्हा, मदन मोहन श्रीवास्तव,,सत्यम श्रीवास्तव, रजनीश रंजन श्रीवास्तव, आकाश राज श्रीवास्तव,,दिलीप कुमार सिन्हा,,जय प्रकाश सिन्हा, राहुल श्रीवास्तव ,,सौरभ श्रीवास्तव,,सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव,,पंकज गुप्ता,,अजय तिवारी,,मदन दुबे,,रविशंकर श्रीवास्तव,,बसंत कुमार चौबे, शशि भूषण राय, रिंकु श्रीवास्तव, माधुरी चौबे,  रेखा देवी, आशीष राज, विपिन लाल, उमेश श्रीवास्तव, रंजीत चौधरी, अंकित सिंह समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button