आईपीएस आनन्द मिश्र के नेतृत्व में दस दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ




न्यूज विजन। बक्सर
शुक्रवार को नगर के किला मैदान से आनंद मिश्रा द्वारा दस दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत जागरूकता रथ जिला तथा विभिन्न प्रखंडो में घूम-घूम कर लोगों को वाहन संचालन तथा सडक सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिले के विभिन्न स्थानों पर दस दिन तक चलाया जाएगा।
इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक रथ के साथ पांच बाइकर दस दिन में पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे। आनंद मिश्रा का यह मानना है कि अगर रक्त बहाना है तो सड़क पर नही सरहद पर बहे। किसी भी लापरवाही की वजह से सड़क पर किसी की जान नही जानी चाहिए। इस कार्य में बतौर मुख्य अतिथि मेजर पीके पांडेय, बक्सर नगर चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, पुनीत सिंह, प्रेम तिवारी, रेडक्रॉस के कार्यकारी सचिव श्रवण तिवारी, गोविंद मिश्रा, एडवोकेट राजीव मिश्र समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।









