अयोध्या धाम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर माँ अहिल्या मंदिर परिसर में मनाया गया दीपोत्सव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
श्री अयोध्या धाम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर माँ अहिल्या मंदिर अहिरौली में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे के नेतृत्व में दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर यतीन्द्र कुमार चौबे ने कहा कि जिस तरह से श्री अयोध्या धाम में राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण समस्त देशवासियों के सहयोग से हुआ है, उसी तरह अहिल्या माँ के बन रहे मंदिर में जिला वासियों से विशेष रूप से सहयोग करने का आग्रह है।










दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। उक्त अवसर पर गंगा समग्र दक्षिणी बिहार के संयोजक शम्भू नाथ पांडेय, संजय तिवारी, नन्द जी चौबे, गोवर्धन चौबे, नित्यानंद चौबे, विकास चौबे, अविनाश कुमार,,गौरव कुमार,,नवीन निश्चल चतुर्वेदी,,कमलेश्वर सिंह,,सतीश चन्द्र त्रिपाठी,,राजेश सिन्हा, धनंजय राय, डॉ0 प्रिय रंजन चौबे,,सुनील सिंह,,आशानन्द सिंह,,अजय वर्मा, अमित सिंह, सोनू राय,,अक्षय ओझा, सुमित उपाध्याय, रोहित कुमार तिवारी,,भूषण पांडेय, अवधेस राय समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।

