अभाविप द्वारा एमवी कॉलेज में नए सत्र की कार्यकारणी का हुआ गठन, अंकित बने अध्यक्ष
युवा भारत उसकी चुनौतिया और समाधान विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन




न्यूज विजन । बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा मंगलवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में युवा भारत उसकी चुनौतिया और समाधान विषय पर सेमिनार सह महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ परिषद गीत पूजा कुमारी के द्वारा गाकर किया गया। तत्पश्चात अभाविप के विभाग संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय, सह विभाग संयोजक अविनाश पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री गोल्डी कुमारी, जिला एस डी एफ प्रमुख मनीष कुमार सिंह और नगर मंत्री प्रियांशु शुभम द्वारा भारत माता, मां शारदे और स्वामी विवेकानंद जी तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला देश का अग्रणी छात्र संगठन है साथ ही संगठन वैचारिक क्रांति के रूप में छात्रों के बीच कार्य करता है। आधुनिक शिक्षा नीति से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है और भारत अपने शिक्षा नीति पर ही पुनः विश्वगुरु बनकर विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम होगा।








विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि आज भारत की लगभग 65 प्रतिशत आबादी युवा है राष्ट्र पुनर्निर्माण का लक्ष्य इन्ही युवाओ के दम पर ही हो सकता है युवा ही देश के भाग्य विधाता की भूमिका का निर्वहन कर सकते है जरूरत है कि देश का युवा वर्ग समाज के हर क्षेत्र में आगे आये और हर मोर्चे पर देश का नेतृत्व करे।
कार्यक्रम के दौरान सत्र 2023-24 के लिए नई इकाई की घोषणा जिला संयोजक अमित केसरी ने किया जिसमे सर्वसम्मति से महाविद्यालय अध्यक्ष के रूप में अंकित कुमार पांडेय का मनोनयन किया गया। वही काॅलेज उपाध्यक्ष मनिष वर्मा, शिवांश सिंह, खुशबु पांडेय और प्रज्ञा मिश्रा को दायित्व दिया गया। काॅलेज मंत्री के रूप में अभिषेक गुप्ता और काॅलेज सह मंत्री- आदित्य गुप्ता, अंकित कुशवाहा, अभिजित ओझा, ओमप्रकाश तिवारी, सुरज शर्मा, काॅलेज छात्रा प्रमुख-अंशिका सिंह, काॅलेज एसएफएस प्रमुख-पुनम सिंह, काॅलेज एनसीसी प्रमुख- मनिष सिंह, व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रमुख-रौशन पांडे, काॅलेज कार्य समिति सदस्य- प्रदीप कुमार, राहुल केशरी, राजेश कुमार, रामजी गुप्ता को दायित्व दिया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अभिनंदन मिश्रा ने किया। उक्त अवसर पर पूजा कुमारी, विराज सिंह राहुल पाण्डेय, खुशी कुमारी, राहुल गुप्त, प्रवीण मिश्र, अभिनव पाण्डेय समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।




