अपर समाहर्ता ने चुरामनपुर में विधानसभा का डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा माध्यमिक विद्यालय चुरामनपुर बक्सर विधानसभा का डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा डिस्पैच सेंटर पर वाहनों की पार्किंग, कमरों की स्थिति, मतदान सामग्री रखने का स्थान, मतदान कर्मियों को पेयजल की सुविधा एवं ब्रीफिंग स्थल का मुआयना किया गया।








अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा बेहतर कार्य योजना बनाया गया है। सभी जगहों पर साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित मिश्रा को निर्देश दिया गया गया कि डिस्पैच सेंटर पर प्रतिनियुक्ति संबंधी आदेश बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे तथा डिस्टैच सेंटर पर वाहनों की पार्किंग की सही व्यवस्था, पेट्रोल पंप से टैगिंग और पोलिंग पार्टी ब्रीफिंग एवं मटेरियल ससमय उपलब्ध कराने संबंधी कार्य योजना लिखित रूप में उपलब्ध कराए।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी सेक्टर पदाधिकारियों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा है। उसका क्लोज मॉनिटरिंग करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर को दिया गया।



