अति पिछड़ा के हक व अधिकार की लड़ाई के बदौलत विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित की जाएगी :सरोज राजभर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को नगर के किला मैदान में अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विशाल रैली व जनसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बक्सर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सह जिला संयोजक अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा सरोज राजभर ने किया। वहीं मंच संचालन राम इकबाल ठाकुर ने किया।








जनसभा का शुभारम्भ जननायक कर्पूरी ठाकुर और राष्ट्रीय वीर सुहेलदेव के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरोज राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भले ही एक साल की देरी हो, किंतु अति पिछड़ा के हक व अधिकार की लड़ाई के बदौलत ही विधानसभा चुनाव में आपकी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने जोर देकर कहा कि उनके अधिकार को लूटा जा रहा है। शिक्षा, रोजगार पर ध्यान देते हुए बच्चों को पढ़ाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी हमें बल देकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे तो हम आपके सम्मान अधिकार को दिलाकर ही दम लेंगे. श्री राजभर ने अति पिछड़ा के बेटा काे एक बार विधान सभा भेजने का आग्रह किया. चुनाव में एकजुटता दिखाकर अपनी वोट की कीमत को बताने का अनुरोध किया। उन्होंने कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका में प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए कहा कि गरीबों का लोन माफ करें। अंग्रेजी के बगैर मैट्रिक की परीक्षा पास करायें. कर्पूरी की ही देन है कि आरक्षण के बदौलत ही लोग नौकरी कर रहे है।


कार्यक्रम में पूर्व छात्रनेता बृजमोहन ठाकुर ने कहा कि अतिपिछड़ा का ही बेटा इसबार बक्सर से विधायक चुनकर जाएगा उन्होंने कहा की अतिपिछड़ा का वोट इस बार निर्णायक साबित करेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुसाफिर प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, दिनानाथ ठाकुर, गौतम चौहान, सुनील मालाकार, रिपु प्रजापति, विमल राजभर, सत्यनारायण राजभर, गुड्डू शर्मा, एस के सैनी, बिहारी पासवान, हरेराम बारी, सुनील मालाकार, सुरेंद्र प्रजापति, मोहम्मद हाशिम शाह, राजेंद्र शाह, सुरेंद्र ठाकुर, अजय राजभर, प्रदीप, अमरनाथ प्रजापति, विनोद ठाकुर, सरवन राम, संपत राजभर, शिव मुनि राजभर, श्रीनिवास राजभर, अशोक राजभर, कृष्णावती देवी, अजीत राम समेत अनेकों लोगों ने संबोधित किया।

