अंगदान के लिए दधीचि ने लगाया शिविर, दो लोगो को मिला सम्मान पत्र




न्यूज विजन । बक्सर
रविवार को ज्योति प्रकाश चौक स्थित सिटी पैलेस मैरिज हॉल में दधीचि देहदान समिति बिहार की बक्सर जिला अध्यक्षा सह पूर्व चेयरमैन मीना सिंह की अध्यक्षता में नेत्रदान, अंगदान, देहदान के लिए संकल्प पत्र भरने के इच्छुक लोगों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने संकल्प पत्र भरा और दूसरे लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। पहले से संकल्प पत्र भर चुके अधिवक्ता जनार्दन सिंह एवं सुरेंद्र प्रसाद को पटना दधीचि की तरफ से सम्मान पत्र दिया गया। मौके पर समिति की अध्यक्ष मीना सिंह ने कहा कि मृत्यु के बाद अपनी आंखों को दान करके किसी की आंखों की रोशनी देने से और अपने अंगों का दान करके किसी मरते हुए व्यक्ति को जीवन देने से बड़ा कोई और नहीं हो सकता है। इस मौके पर समिति के राजकुमार सिंह, नीलम श्रीवास्तव, पवन नंदन केसरी, बबन सिंह, योगेंद्र गुप्ता, नीलम सिंह, साहिल, दीपक अग्रवाल, निर्मल सिंह, सुनीता सिंह, कृष्णा वर्मा, विपिन सिंह समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।

