OTHERS

युवा शक्ति सेवा संस्थान ने किया स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा को सम्मानित 

दीक्षा और निधि ने किया अपने पिता बलवंत सिंह को गौरवान्वित

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जॉर्जिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशिप में जिले की बेटी दीक्षा ने इंडोनेशिया को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर शनिवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित गोयल धर्मशाला में युवा सेवा शक्ति संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।

 

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए दीक्षा ने कहा कि हमारी जीत के पीछे जिले सभी अभिभावकों का हाथ है जिन्होंने हमें इस मुकाम को पहुंचाने के लिए अपना आशीर्वाद बनाये रखा। आज हमे लगता है की इस जीत के पीछे पापा ने जितना किया उससे बढ़कर जिले के सभी पिता तुल्य अभिभावक और मेरे भाई सभी लोग काफी खुश है सबको धन्यवाद करती हूँ। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर अतिथि जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ भूपेंद्र ने कहा की जिले की बेटी दीक्षा ने जिले को गौरवान्वित करने के साथ आनेवाले समय में प्रतिभावान लड़कियों के लिए मार्गदर्शक भी बनी है इसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

 

कार्यक्रम में समाजसेवी रामजी सिंह द्वारा दीक्षा को अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में विजेता घोषित होने के दौरान की तस्वीर दीक्षा को देकर सम्मानित किया। और कहा की सौभाग्यशाली है दीक्षा के पिता बलवंत सिंह जिनकी पहचान आज उनकी दोनों बेटी निधि और दीक्षा बन गयी है। वही समारोह में शिवांगी कुमारी एवं रीना शर्मा ने दीक्षा को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके साथ ही बिजली कम्पनी के एसडीओ शिवकुमार, व्यवसायी संघ के टुनटुन वर्मा, ग्लोरियस इंग्लिश स्कूल के राम बिहारी सिंह, दिव्यांग संघ के प्रमोद केसरी समेत सभी दिव्यांग साथी, श्यामजी वर्मा, डॉ आशुतोष कुमार, शराफत हुसैन, दीनानाथ ठाकुर, आशुतोष दुबे, चंदन गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद खरवार, प्रदीप कुमार वर्मा, राम बाबू सिंह, विद्यासागर जी, जितेंद्र ठाकुर, पप्पू जायसवाल, पंकज केशरी, जयप्रकाश कुशवाहा, हीरो जैक्सन, दिलीप चौधरी समेत अनेक लोगों ने दीक्षा को सम्मानित किया। मौके पर दीक्षा के दादा जी एवं महदह के पूर्व सरपंच विनय सिंह मौजूद रहे।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button