सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
कमरपुर - चुन्नी मार्ग पर शनिवार की शाम हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरपुर – चुन्नी मार्ग पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंच गई। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद युवक के घर में कोहराम मच गया वहीं होली जैसे पर्व पर पुरे गांव में मातम पसर गया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव के संजय चौबे के पुत्र प्रेम प्रकाश चौबे होली की शाम जिला मुख्यालय से बाइक से अपने गांव जा रहा था। पवनी- कमरपुर रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। युवक सड़क किनारे गिर जख्मी हो गया। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। राहगीरों ने जख्मी युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने देखने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।



घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

