छठव्रतियों के बीच युवा नेता रामजी सिंह ने किया फल व पूजन सामग्री का वितरण, जरूरतमंदों के चेहरे पर खिली मुस्कान

 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
छठ महापर्व के पावन अवसर पर रविवार, 26 अक्टूबर को युवा नेता रामजी सिंह ने अपने आवास पुस्तकालय रोड स्थित परिसर में सैकड़ों छठव्रतियों के बीच फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया। यह कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा शक्ति के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें कई युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
 
 
 
 
 
 
 
 
कार्यक्रम के दौरान रामजी सिंह ने स्वयं उपस्थित रहकर पहले से चिन्हित गरीब एवं जरूरतमंद छठव्रतियों को सुपला, नारियल, अन्नाश, सेव, केला, घाघर, पंचमेवा सहित अन्य पूजन सामग्री प्रदान की। इस पहल से उन महिलाओं को काफी राहत मिली जो आर्थिक तंगी के कारण इस वर्ष छठ व्रत करने में असमर्थ थीं। सामग्री पाकर उनके चेहरे पर प्रसन्नता झलक उठी और उन्होंने भावभीनी शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद के साथ युवा नेता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रामजी सिंह ने कहा कि छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था, विश्वास और शुद्धता का महापर्व है। छठ मईया की कृपा से ही हमें यह सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिस समाज ने हमें सम्मान दिया, उसके बीच सेवा करना मेरा कर्तव्य है।
 
 
 
 
उन्होंने आगे कहा कि छठ व्रत का धार्मिक, सामाजिक और पर्यावरणीय महत्व अपार है। यह पर्व न केवल सूर्य उपासना का प्रतीक है, बल्कि इसमें शुद्धता, संयम और समर्पण का भाव निहित है। समाज में ऐसे कार्यों से आपसी भाईचारा और मानवीय संवेदना को बल मिलता है। पूजन सामग्री वितरण के इस कार्यक्रम में आशुतोष दुबे, शराफत हुसैन, चंदन गुप्ता, प्रमोद केशरी, जितेंद्र ठाकुर, त्रिभुवन ओझा, मुन्ना पांडेय, कासिम जी समेत अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और वितरण कार्य में सहयोग किया।
युवा नेता रामजी सिंह के इस जनसेवा कार्य की क्षेत्रवासियों ने जमकर सराहना की। लोगों का कहना था कि आज जब अधिकांश लोग पर्व-त्योहार पर दिखावे में लगे हैं, वहीं रामजी सिंह जैसे युवा अपने कर्म और सेवा से समाज में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।
 





