युवा मतदाता भाग्य विधाता : वूशु चैंपियन प्रतियोगिता 2025 के माध्यम से मतदाता जागरूकता



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर स्वीप (SVEEP) जागरूकता अभियान के अंतर्गत वूशु चैंपियन प्रतियोगिता-2025 का आयोजन रविवार को शहर के कला भवन में किया गया। जिसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी तथा अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।








वूशु खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना एवं उन्हें “मेरा वोट–मेरा अधिकार” के महत्व से अवगत कराना है। अपर समाहर्ता ने युवाओं से अपील की कि जो भी नए योग्य मतदाता बने हैं, वे आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्य मतदान करें। कार्यक्रम का संचालन SVEEP आइकॉन अभिराम सुंदर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वुशु चैंपियन दीक्षा कुमारी, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट निधि कुमारी, वूशू सेक्रेटरी मुकेश कुमार एवं कोच लव कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




स्वीप नोडल पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थितों को मतदाता शपथ दिलाई गई और प्रतिभागियों से अपील की गई कि वे स्वयं एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करें। युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “युवा मतदाता ही देश के आज और आने वाले कल के सच्चे भाग्य विधाता हैं।” प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बक्सर जिले में मतदाता प्रतिशत बढ़ाना और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
प्रतियोगिता में विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेताओं के नाम निम्नलिखित हैं –
बालक वर्ग
राजा कुमार (स्वर्ण), रितिक कुमार (रजत), नीरज कुमार (कांस्य)
आकाश यादव (स्वर्ण), विक्रमादित्य कुमार (रजत), लकीराज कुमार (कांस्य)
धनंजय सिंह (स्वर्ण), निहाल कुमार (रजत)
रुस्तम सिंह (स्वर्ण), सूर्य प्रतीक सिंह (स्वर्ण)
बालिका वर्ग
खुशी श्रीवास्तव (स्वर्ण), महिमा कुमारी (रजत)
प्रियांशु कुमारी (स्वर्ण), शिवानी कुमारी (रजत), अंशु कुमारी (कांस्य)
लक्ष्मी कुमारी (स्वर्ण), राज लक्ष्मी कुमारी (रजत), शिवानी कुमारी (कांस्य)
खुशी कुमारी (स्वर्ण), दिव्या कुमारी (रजत), सुल्तान (कांस्य), सृष्टि (कांस्य)
शालू कुमारी (स्वर्ण), प्रीति कुमारी (रजत)
श्वेता (स्वर्ण), सानिया भारती (रजत), अनिशा कुमारी (कांस्य)

