यंग स्टार क्रिकेट क्लब नॉक-आउट मैचों में दूसरी बार विजय होकर बना चैम्पियन
न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सत्र-2024-25 के लिए पंजीकृत सीनियर डिवीजन के टीमों के बीच आई.टी.आई. मैदान में 11 टीमों के बीच चल रहे 20-20 ओवरों के नॉक-आउट मैचों की श्रृंखला के बाद, “बेस्ट ऑफ़ थ्री” के लिए क्वालीफाई, तीन टीमों के बीच खेले गए मैच में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने बक्सर क्रिकेट क्लब को पराजित कर लगातार दूसरी विजय अर्जित कर इस प्रतियोगिता में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
सोमवार को सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30-30 ओवर के मैच में 28 ओवर में अपने सभी विकेट होकर 161 रन बनाए। जिसमें उसके ओपनर बल्लेबाज रोहित कुमार ने 3 चौका और 1 छक्का के मदद से 24, प्रकाश चंद्र ने 4 चौके की मदद से 25, रमाकांत ने 21 अरुण कुमार ने 2 छक्के की मदद से 18, आदित्य ने 15 तथा लाल बाबू ने 13 रन का योगदान किया। बक्सर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अरुण यादव और शुभम कुमार राय ने 2-2 विकेट तथा विशाल गुप्ता, ऋषभ सिंह, सुमित सिंह और सचिन गुप्ता ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में बक्सर क्रिकेट क्लब की टीम 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवरों में केवल 119 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह से यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 42 रन से इस मैच को जीत कर प्रतियोगिता का चैंपियन होने का सौभाग्य प्राप्त किया। बक्सर क्रिकेट क्लब की टीम की तरफ से सोनू अवस्थी ने सर्वाधिक 34 रन तथा ऋषभ सिंह 18, सुमित सिंह ने 11 रन का स्कोर किया। यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अरुण कुमार, जिन्होंने इस पूरी प्रतियोगिता के चार मैचों में 17 विकेट प्राप्त किया है , आज भी अपने निर्धारित 6 ओवर में मात्र 15 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किया, जबकि आदित्य कुमार ने 2 विकेट तथा रमाकांत, अरुण पाल और चंदन पाल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
मैच में बिहार स्टेट पैनल के अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं स्थानीय अंपायर धर्मेंद्र कुमार पांडे ने अंपायरिंग किया और स्कोरिंग शशि भूषण सिंह ने किया। प्रतियोगिता समिति के संयोजक सह सचिव, बक्सर जिला क्रिकेट संघ, विनय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को जानकारी दिया कि बक्सर जिला क्रिकेट-लीग, सत्र-2024-25 का आगाज संभवत: 09 फरवरी से आई टी आई मैदान में हीं किया जाएगा। जिसकी अधिकारिक के सूचना जल्द हीं निर्गत की जाएगी।