योग जागरूकता को लेकर पदयात्रा पर निकले कृष्णा नायक का बक्सर गोलंबर पर हुआ स्वागत
गोलम्बर हनुमान मंदिर पर पतंजलि योग समिति के प्रभारी अरविन्द सिंह समेत मंदिर समिति के लोगों ने किया स्वागत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को नगर के गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में योग जागरूकता को लेकर तीन देशों के पदयात्रा पर निकले कर्नाटक के मैसूर जिले के रहने वाले कृष्णा नायक का स्वागत पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अरविंद सिंह द्वारा अंगवस्त्र एवं फूल माला से किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष ईश्वर दयाल, जयशंकर पांडेय, सुनील कुमार, डॉ आरपी सिंह, विकास मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, टिंकू सिंह, सोनू कुमार सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।








पदयात्री का स्वागत के दौरान अरविंद सिंह ने कहा कि योग के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगभग 14 हजार किलोमीटर का पदयात्रा कर बक्सर पहुँचे कृष्णा का स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उनकी समिति को जैसे ही यह सूचना मिली कि योग जागरूकता पदयात्रा पर निकले कृष्णा नायक बक्सर पहुँच रहे है वैसे ही उनके ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था हनुमान मंदिर के अतिथि कक्ष में किया गया। यहाँ उन्होंने रात्रि विश्राम किया। बुधवार की सुबह वाराणसी के लिए रवाना होने के क्रम में स्वागत कार्यक्रम कर मंगलकामनाओं के साथ कृष्ण को विदा किया गया।



स्वागत के दौरान पदयात्री कृष्णा नायक ने कहा कि बक्सर जिले में जो सत्कार व स्वागत यहाँ के लोगों ने किया है उसका वे सदा ऋणी रहेंगे। साथ ही उन्होंने अपने पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर 2022 को मैसूर, कर्नाटक से योग के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस यात्रा को शुरू किया था। जिसमें अब तक नेपाल, भूटान जैसे देशों के अलावे भारत के 19 राज्यों में लगभग 14,000 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा पूरी कर चुके है। उन्होंने बताया कि इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के वाराणसी जा रहे हैं जहाँ बीएचयू परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों के बीच योग के लाभ एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अपने विचारों को रखेंगे।

