लिखित आश्वासन पर खत्म हुआ हड़ताल, काम पर लौटेंगे सफाई कर्मी
किला मैदान में सफाई कर्मियों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी


न्यूज विजन। बक्सर
चार सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई मित्रों ने कामकाज ठप करते हुए शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए। सफाई मित्रों ने कहा कि हमारी मांगों को पूरा करने को लेकर नगर परिषद प्रशासन हमेशा आश्वासन देता रहा है। इस बार जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा, हम सब काम पर लौटने वाले नहीं है।
सभी महिला और पुरुष सफाई मित्र स्थानीय किला मैदान में पहुंचे और नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मौके पर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने कहा कि सफाई मित्रों को नगर परिषद के मुख्य पार्षद, ईओ और एनजीओ शोषण कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा। सफाई कर्मियों के साथ हम हर संघर्ष करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इनका भुगतान सीधे खाते में किया जाय और उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से बनाया जाय। मजदूर सह भाकपा माले नेता ने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी।
सफाई कर्मियों के हड़ताल के बाद शुक्रवार को दोपहर में ही नगर परिषद के ईओ के कार्यालय कक्ष में वार्ता हुई। भाकपा माले सह सफाई कर्मचारी के नेता ने बताया कि मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, ईओ मनीष कुमार, स्थाई सशक्त समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह की मौजूदगी में वार्ता संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों का प्रतिदिन का पारिश्रमिक 528 रुपए, पीएफ का हर माह अपडेट, हर माह के 7 से 8 तारीख तक मानदेय का भुगतान और पंद्रह दिन के अंदर ईएसआई निर्गत करने पर लिखित सहमति बनी।





