OTHERS

विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल में आयोजित हुआ कार्यशाला, निकाली गई जागरूकता रैली

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर  शिवकुमार चक्रवर्ती एवं  उपाधीक्षक डॉक्टर नमिता सिंह द्वारा एड्स जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।  इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जन लोगों को एच आई वी एड्स के बारे में बताकर जागरूक करना था जो की एन सी सी के कैडेट और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी द्वारा तथा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा एवं टी आई एन जी ओ के माध्यम से यह रैली निकाली गई ।

 

इस रैली में शिव कृपाल दास आई सी टी सी प्रभारी पर्यवेक्षक द्वारा विभिन्न लोगों के बीच स्लोगन और अपने शब्दों से एच आई वी एड्स के बारे में बता रहे थे इनका साथ टी आई के प्रबंधक भी अपना विचार आमजन लोगों के बीच संदेश दिए । यह रैली सदर अस्पताल से निकल कर आई टी आई के पास एनसीसी कार्यालय में समाप्त हुआ । इसके पश्चात सदर अस्पताल बक्सर  के कर्मी एवं पदाधिकारी के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस  कार्यशाला में शिव कृपाल दास परामर्शी  सह प्रभारी जिला आई सी टी सी पर्यवेक्षक द्वारा सबका स्वागत किया गया एवं एचआईवी के बारे में बताया गया। इसके पश्चात डॉक्टर आर के गुप्ता द्वारा लिंक एआरटी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रभारी पदाधिकारी बक्सर द्वारा एच आई वी के बारे में बताया गया उन्होंने आंकड़ा भी प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह बीमारी का पता 1981 में चला और 1988 से एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाने का WHO द्वारा निर्णय लिया गया और प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मानते हैं।

 

आम जनों  के बीच एच आई वी एड्स का प्रचार प्रसार करते हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया की बक्सर जिले में 2003 से अभी तक आई सी टी सी के आंकड़ों के अनुसार लगभग 1500 मरीज संक्रमित पाए गए हैं जिनका इलाज ए आर टी केंद्र सदर अस्पताल आरा से चल रहा है जब वह सामान्य स्थिति में आते हैं तो उन्हें बक्सर सदर अस्पताल के लिंक ऐ आर टी में लिंक कर दिया जाता है। टी आई एन जी ओ के नरेंद्र पांडेय प्रोग्राम मैनेजर द्वारा एच आई वी एड्स पर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। अंत में सिविल सर्जन बक्सर द्वारा अपना विचार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किए। डॉक्टर शैलेंद्र कुमार,सी एस ऑफिस के गुंजन कुमार, सदर अस्पताल के चिकित्सा एवं मैनेजर दुष्यंत सिंह,पी पी टी सी टी परामर्शी मनोज कुमार, कृष्णानंद राय अनिल कुमार तिवारी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button