OTHERS

आंदोलन के पांचवे दिन कार्यपालक सहायको ने कहा – मांगे पूरी नहीं हुयी तो सभी विभागों के कार्य होंगे ठप 

बक्सर में कार्यपालक सहायकों ने आंदोलन के पांचवें दिन दिया धरना, 11 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नाराज़गी

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के बैनर तले जिले के कार्यपालक सहायकों ने रविवार को समाहरणालय के पास एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। यह आंदोलन लगातार पांचवें दिन जारी रहा। धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने की जबकि संचालन सचिव राजेश कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित उपाध्यक्ष कमलेश ठाकुर ने कहा कि कार्यपालक सहायक हैं तो बिहार डिजिटल है। वहीं रवि प्रजापति ने धरना को सरकार के प्रति गहरी नाराज़गी और उपेक्षित स्थिति का प्रतीक बताया।

 

धरनास्थल पर कार्यपालक सहायकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि पंचायत से लेकर सचिवालय तक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कार्यपालक सहायकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। धरना में शामिल बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव महेंद्र प्रसाद ने कहा कि लंबे समय से कार्यपालक सहायकों की प्रमुख मांगें लंबित हैं, जिनमें  सेवा स्थायीकरण करते हुए राज्यकर्मी का दर्जा, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा अनुसार लेवल-4 से 6 के तहत मानदेय, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट निर्धारित करना शामिल है।

 

धरना के दौरान कार्यपालक सहायकों ने महेंद्र पासवान को फूल-मालाओं से स्वागत किया। वहीं जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, जिला सचिव राजेश कुमार और कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।  धरना में जिले भर से बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक शामिल हुए जिनमें साहब, अभय कुमार, घनश्याम, प्रेम प्रकाश, निर्मल, बबलू पासवान, रिशु लाल, आमिर हक अंसारी, बृजेश कुमार ओझा, प्रदीप कुमार, आशुतोष कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार, कमलेश शर्मा, शुभम कुमार, वेद प्रकाश, नवनीत कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, मुरारी सिंह, रत्नेश कुमार, मुख्तार अंसारी, लाल बच्चन, रामबाबू, दिलीप कुमार, संदेश कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, सतेन्द्र कुमार यादव, धनजी प्रसाद, प्रेमलता कुमारी, स्नेहलता कुमारी समेत कई अन्य कार्यपालक सहायक मौजूद रहे।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button