महिला एवं बाल विकास निगम की पहल : नुक्कड़ नाटक से दलित बस्तियों में जागरूकता अभियान शुरू




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत सोमवार से जिले में विशेष नुक्कड़ नाटक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ वन स्टॉप सेंटर बक्सर से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कवि प्रिया ने हरी झंडी दिखाकर किया।









यह कार्यक्रम 8 से 19 सितंबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों और जिला मुख्यालय के महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। वन स्टॉप सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह उन्मूलन, लैंगिक समानता, दहेज प्रताड़ना व घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम से सुरक्षा के साथ महिलाओं की शिक्षा और माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम जिले के ग्यारह प्रखंडों के अलावा जिला मुख्यालय स्थित चार महादलित टोलों में चलाया जायेगा।






जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कवि प्रिया ने कहा कि यह अभियान समाज के सबसे निचले तबके, खासकर दलित बस्तियों की महिलाओं तक पहुंचकर भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, स्वच्छता, बाल विवाह और महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता फैलाने के लिए चलाया जा रहा है। मौके पर जिला मिशन प्रबंधक चंदन कुमार, केंद्र प्रशासक बंटी देवी, लैंगिक विशेषज्ञ शिवांगी कुमारी, परामर्शी साधना, रविकांत पासवान, एम.ए.एम. रीता कुमारी, मोनालिसा प्रशिक्षण संस्थान के विनोद कुमार और मुकेश कुमार मौजूद रहे।
वीडियो देखें :

