CRIME

पंखे से लटक महिला ने की आत्महत्या, पति करता है मुंबई में काम 

डेढ़ वर्षीय बच्ची के रोने की आवाज सुन कमरे में पहुंचे परिवार के सदस्य तो पंखा से झूलता देख सन्न रह गया पूरा परिवार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हादीपुर गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने पंखे से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जिसकी जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया। वहीं परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस व विवाहिता के मायके वालों को दी गई। जहा मामले की जांच के लिए मुफसिल थाना पुलिस एफएसएल की टीम के साथ हादीपुर गांव पहुंच जांच की। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका की पहचान हादीपुर गांव निवासी फूलमती देवी  पति सोनू चौधरी के रूप में हुई है। घटना देर रात्रि की है। हालांकि, परिजनों को घटना की जानकारी सुबह चार बजे के आसपास लगी। जब मृतिका की डेढ़ वर्ष की बच्ची ज्यादा रो-रही थी, जिसकी आवाज सुन घर की महिला उसके रूम में जगाने पहुंची जहा से कोई आवाज नही मिलने पर अनहोनी की आशंका पर पुरुष वर्ग को बुलाया और रूम का कुंडी तोड़ा गया। जहा महिला के पंखे से लटके देखे तो सब हतप्रभ रह गए।

परिजनों द्वारा बताया जाता है कि हादीपुर निवासी दीनदयाल चौधरी एक मध्यम वर्गीय परिवार है। जिनके दो पुत्र राजकुमार चौधरी व सोनू चौधरी है। जो दोनो मुंबई में किसी निजी फैक्ट्री में काम करते है। अभी तीन माह पहले सोनू मुंबई गया था। वह अभी भी मुंबई में है, घटना की सूचना पर वह घर आ रहा है। सोनू की शादी तीन वर्ष पूर्व यूपी के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर स्थित नगदिलपुर में फूलमती देवी से हुआ था। सब कुछ ठीक था। अभी हाल ही में बड़े भाई राजकुमार की पत्नी का ऑपरेशन से लड़का हुआ था। जिसमे फूलमती के मायके के लोग भी आये थे। हालांकि, ऐसा कोई मामला नहीं था कि इस तरह की घटना हो सकती थी।

इस मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुंची। जिसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया। जहा पहुंच जांच कर साक्ष्य इकठ्ठा की गई। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  अभी इस मामले में किसी पक्ष द्वारा कोई आवेदन नहीं दी गई है। पुलिस सनहा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button